छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 अगस्त का पंचांगः सावन का तीसरा सोमवार आज, जानिए पूजा का शुभ काल - 1 अगस्त का पंचांग

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. आज सावन का तीसरा सोमवार है. जानिए भगवान शिव की पूजा का शुभ समय

Today panchang in hindi panchang
1 अगस्त का पंचांग

By

Published : Jul 31, 2022, 11:32 PM IST

रायपुर/हैदराबाद: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय. (Aaj Ka Panchang)

सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा शुभ संयोग:पंडितों की मानें तो इस बार सावन के तीसरे सोमवार पर कई शुभ योग और संयोग बन (Sawan Third Somvar Vrat 2022) रहे हैं . सावन के तीसरे सोमवार पर विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) भी है. इस दिन शिव योग और रवि योग का भी निर्माण हो रहा है. ऐसे में जो भी जातक और कन्या सावन के तीसरे सोमवार को व्रत रखते हैं तो उन्हें भगवान भोलेनाथ के साथ साथ भगवान गणेश का भी आशीर्वाद मिलेगा और कृपा बरसेगी.

01 अगस्त 2022:सोमवार श्रावण शुक्ल पक्ष सूर्योदय चतुर्थी तिथि रात 05:13 तक उसके उपरांत पंचमी तिथि.

तीसरा श्रावण सोमवार
विनायक चतुर्थी व्रत

भद्रा:आज शाम 04:48 से 05:13 रात तक भद्रा रहेगी.
नक्षत्र:पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र शाम 04:06 तक उसके उपरांत उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र.

राशि:सिंह राशि रात 10:29 तक उसके उपरांत कन्या राशि.

शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
अमृत: प्रातः 05:50 से 07:29 प्रातः तक.
शुभ:प्रातः 09:08 से 10:46 प्रातः तक.
चर सामान्य: दोपहर 02:04 से 03:43 दोपहर तक.
लाभ: दोपहर 03:43 से 05:21 शाम तक.
अमृत: शाम 05:21 से 07:00 शाम तक.

Nag Panchami 2022: सोमवार को 12 बजे खुलेंगे उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, नए ब्रिज से दर्शन करेंगे श्रद्धालु

शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि
चर सामान्य: शाम 07:00 से 08:21 रात तक.
लाभ: रात 11:04 से 12:25 रात तक.
शुभ: रात 01:47 से 03:08 रात तक.
अमृत: रात 03:08 से 04:29 रात तक.
चर सामान्य: रात 04:29 से 05:51 दूसरे दिन प्रातः तक.

अभिजीत मुहूर्त:दिन के 11:59 से 12:52 दोपहर तक.
आज का शुभ अंक: 3, 5, 8

राहुकाल:प्रातः 07:29 से 09:08 प्रातः तक इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
दिशाशूल:आज के दिन पूर्व दिशा यात्रा करने की मनाई है. अगर जाना जरूरी हो तो घर से दूध पीकर निकले कार्य में सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details