रायपुर/हैदराबाद: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय. (Aaj Ka Panchang)
सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा शुभ संयोग:पंडितों की मानें तो इस बार सावन के तीसरे सोमवार पर कई शुभ योग और संयोग बन (Sawan Third Somvar Vrat 2022) रहे हैं . सावन के तीसरे सोमवार पर विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) भी है. इस दिन शिव योग और रवि योग का भी निर्माण हो रहा है. ऐसे में जो भी जातक और कन्या सावन के तीसरे सोमवार को व्रत रखते हैं तो उन्हें भगवान भोलेनाथ के साथ साथ भगवान गणेश का भी आशीर्वाद मिलेगा और कृपा बरसेगी.
01 अगस्त 2022:सोमवार श्रावण शुक्ल पक्ष सूर्योदय चतुर्थी तिथि रात 05:13 तक उसके उपरांत पंचमी तिथि.
तीसरा श्रावण सोमवार
विनायक चतुर्थी व्रत
भद्रा:आज शाम 04:48 से 05:13 रात तक भद्रा रहेगी.
नक्षत्र:पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र शाम 04:06 तक उसके उपरांत उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र.