रायपुर :रायपुर नगर निगम की तरफ से शुरू किए गए 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम का आज समापन है. कार्यक्रम मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के सुभाष स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित किया गया है. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे समेत अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
रायपुर नगर निगम महापौर ऐजाज ढेबर ने बताया कि 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम नगर सरकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम था. 35 दिनों तक यह शिविर शहर के 70 वार्डों में किया गया. पहली बार ऐसा हुआ कि नगर निगम का कोई कार्यक्रम 35 दिनों तक चला. महापौर ने बताया कि शिविर में अब तक लगभग 45 हजार समस्याओं का निराकरण किया गया है. कई ऐसे काम थे जिसके लिए लोगों को भटकना पड़ता था. 'तुंहर सरकार तुंहर दुआर' कार्यक्रम से लोगों को सीधा फायदा पहुंचा है. नगर निगम की तरफ से हर साल ये शिविर आयोजित किया जाएगा.
सीएम भूपेश बघेल आज 'प्रसाद' योजना के तहत विकासकार्यों का करेंगे भूमिपूजन