छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश - Chhattisgarh Weather Updates

सावन का महीना शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई है. आज भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश और एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार है.

chhattisgarh monsoon update
छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट

By

Published : Jul 30, 2021, 9:47 AM IST

रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है. पिछले 4 दिनों से मानसून की झड़ी लगी हुई है. रायपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इसी तरह के बारिश के आसार आने वाले 1 अगस्त तक रहने की संभावना है. राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों का हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यता मध्य छत्तीसगढ़ और अति भारी बारिश का क्षेत्र सरगुजा संभाग के उत्तरी भाग में रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

petrol diesel price: जानिए आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र तटीय बांग्लादेश और उससे लगे पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की ओर गमन करने की संभावना है, मानसून द्रोणिका फिरोजपुर रोहतक, अलीगढ़, प्रयागराज, डाल्टनगंज और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

छत्तीसगढ़ बारिश अपडेट

प्रदेश में 29 जुलाई तक 542. 6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा में 399.2 मिमी, सूरजपुर में 587 मिमी, बलरामपुर में 487.1 मिमी, जशपुर में 502 मिमी, कोरिया में 492.1 मिमी, रायपुर में 489.1 मिमी, बलौदाबाजार में 608 मिमी, गरियाबंद में 483.3 मिमी, महासमुंद में 469.3 मिमी, धमतरी में 461.2 मिमी, बिलासपुर में 631.7 मिमी, मुंगेली में 592.1 मिमी, रायगढ़ में 489.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 606.4 मिमी, कोरबा में 830.3 मिमी, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 603.7 मिमी, दुर्ग में 495.2 मिमी, कबीरधाम में 483.5 मिमी, राजनांदगांव में 412.6 मिमी, बेमेतरा में 700.5 मिमी, बस्तर में 424 मिमी, कोंडागांव में 519.7 मिमी, कांकेर में 456.1 मिमी, नारायणपुर में 622.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 486.4 और बीजापुर में 613.7 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details