रायपुर: मार्च के महीने में शादी का कोई मुहुर्त नहीं है पर अप्रैल और मई के महीने में शादी के लिए कई मुहूर्त हैं. यही कारण है कि गोल्ड और सिल्वर की कीमतें में आने वाले दिनों में उछाल आएगा. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14 मार्च को 24 कैरेट सोना रायपुर में 55730 तोला रहने वाला है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड 53080 रुपए पर बना हुआ है. चांदी भी कल की तरह ही 68700 रुपये में एक किलो मिलेगा.
दूसरे शहरों में सोने की कीमतें: रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड 53 हजार 80 रुपये में एक तोला मिलेगा. दुर्ग में गोल्ड की कीमत 53 हजार 100 रुपये में एक तोला है. बिलासपुर में सोना 53120 रुपये प्रति तोला है. कोरबा में सोना 53120 रुपये का एक तोला है. राजनांदगांव में सोना 53 हजार 130 रुपये का एक तोला है. रायगढ़ में भी सोना 53 हजार 120 रूपए है. अंबिकापुर में सोना 53 हजार 150 रुपये पर है. जगदलपुर में सोना 53300 रुपये का एक तोला है.