रायपुर: पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी का क्रम जारी है. रायपुर सराफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का दाम शनिवार के मुकाबले प्रति 10 ग्राम 130 रुपए बढ़ा है. इसकी कीमत 57040 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 57170 रुपए हो गई है. प्रति ग्राम यह 5717 रुपए में मिल रहा है. 22 कैरेट सोने का दाम 52406 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 1 ग्राम की कीमत 5241 रुपए है. चांदी के दाम में 10 रुपए का मामूली इजाफा हुआ है. शनिवार को चांदी का रेट प्रति किलो 68380 रुपए था, वहीं रविवार को इसका दाम 68390 रुपए प्रति किलोग्राम है.
दूसरे बड़े शहरों में सोने के दाम: मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 120 रुपए कम हुआ है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 57190 रुपए है. वहीं 22 कैरेट का रेट 52424 रुपए है. कोलकाता में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57120 रुपए, चेन्नई में 57,360, बेंग्लुरु में 57,240, हैदराबाद में 57,280, अहमदाबाद में 57,270 और पुणे में 57,190 रुपए है. 22 कैरेट सोने का दाम कोलकाता में प्रति 10 ग्राम 52360 रुपए, चेन्नई में 52580, बेंग्लुरु में 52470, हैदराबाद में 52507, अहमदाबाद में 52498 और पुणे में 52424 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम 57090 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का रेट 52333 रुपए है
Today Petrol Diesel Rate in Raipur: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत