रायपुर: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम में उलटफेर का क्रम जारी है. रायपुर सराफा बाजार में सोने चांदी का दाम सोमवार को स्थिर रहा तो वहीं मंगलवार को इसमें 200 रुपए की गिरावट आई. 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 57170 से घटकर 56970 रुपए हो गया है. 1 ग्राम की कीमत 5697 रुपए है. 22 कैरेट सोना भी 52406 रुपए से घटकर 52223 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. 1 ग्राम की कीमत 5222 रुपए है. हालांकि चांदी का दाम चढ़ा है. सोमवार को इसका दाम 68390 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो मंगलवार को 280 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 68670 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया.
जानिए देश के बड़े शहरों में सोने का क्या है हाल:मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 190 रुपए घटा है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 57190 रुपए से घटकर 57000 हो गया है. वहीं 22 कैरेट का रेट 52250 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 56900 रुपए, कोलकाता में 56920 रुपए, चेन्नई में 57160, बेंग्लुरु में 57040, हैदराबाद में 57090,अहमदाबाद में 57070और पुणे में 57000 रुपए है.
Today Petrol Diesel Rate in Raipur: जानें छत्तीसगढ़ में क्या है पेट्रोल डीजल प्राइज
22 कैरेट सोने का इतना है दाम: दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 52158 रुपए, कोलकाता में 52177 रुपए, चेन्नई में 52397, बेंग्लुरु में 52287, हैदराबाद में 52333, अहमदाबाद में 52314 और पुणे में 52250 रुपए है.
Chhattisgarh Vegetable Price today: रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम
सोने की शुद्धता और जीएसटी से तय होती है गहनों का रेट: ज्यादातर गोल्ड ज्वेलरी 22 कैरेट सोने से बनाई जाती है. इसके आधार पर गहनों की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने के बाजार भाव साथ ही सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी पर निर्भर होती है. गहने की कीमत=एक ग्राम सोने की कीमतxसोने के गहने का वजन+मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम+जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) लगता है.
घर बैठे इस तरह जानें आज का बाजार भाव:22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड काॅल भी दे सकते हैं. कुछ ही देर में रेट से जुड़ा एसएमएस आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लगातार होने वाले अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर भी देख सकते हैं.