रायपुर: सोने चांदी के दाम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. रविवार को सोने चांदी के दाम में ठहराव दर्ज किया गया था. लेकिन सोमवार को सोने के दाम में 10 रूपये की बढ़ोत्तरी देखी गई है. रविवार को 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 57090 रुपए और 22 कैरेट सोना 52900 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि एक फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 57800 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी का दाम 74100 रुपए प्रति किलो है.
जानिए बड़े शहरों में ये है सोने की कीमत:मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट में बड़ा बदलाव आया है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 57480 रुपए पर बना हुआ है. वहीं 22 कैरेट का रेट 51561 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57390 रुपए, कोलकाता में 57320 रुपए, चेन्नई में 57370, बेंग्लुरु में 57296, हैदराबाद में 57558, अहमदाबाद में 57342 और पुणे में 57487 रुपए है.