रायपुर: सोने चांदी के दाम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. रविवार को सोने चांदी के दाम में ठहराव दर्ज किया गया था. लेकिन सोमवार को सोने के दाम में 10 रूपये की बढ़ोत्तरी देखी गई है. रविवार को 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 57800 रुपए और 22 कैरेट सोना 52660 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि एक फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 57800 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं चांदी का दाम 76300 रुपए प्रति किलो है.
जानिए बड़े शहरों में ये है सोने की कीमत:मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट में बड़ा बदलाव आया है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 57780 रुपए पर बना हुआ है. वहीं 22 कैरेट का रेट 51861 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57790 रुपए, कोलकाता में 57720 रुपए, चेन्नई में 57770, बेंग्लुरु में 57796, हैदराबाद में 57758, अहमदाबाद में 57742 और पुणे में 57787 रुपए है.
यह भी पढ़ें:Millets on Wheels in Kharsia :रायगढ़ में मिलेट्स ऑन व्हील्स की सीएम बघेल ने की शुरुआत, यह है छत्तीसगढ़ का पहला चलता फिरता मिलेट कैफे
कैसे तय होती है ज्वेलरी की कीमत:गोल्ड ज्वेलरी को आमतौर पर 22 कैरेट के सोने से बनाया जाता है, जिसके आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. ज्वेलरी की कीमत गोल्ड रेट, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी के मुताबिक तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी चुकाना पड़ता है.
घर बैठे जानें सोने चांदी का ताजा दाम:22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड काॅल करें. कुछ ही देर में ताजा कीमत से जुड़ा एसएमएस आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लगातार होने वाले अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co भी विजिट कर सकते हैं.