रायपुर: मार्च और अप्रैल के महीने में शादियों के कई शुभ मुहूर्त हैं. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में आने वाले दिनों में उछल आने की उम्मीद लगाई गई है. मंगलवार को सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले कुछ दिनों से सराफा बाजार में लगातार उतार चढ़ाव लगा हुआ है. 6 मार्च को 24 कैरेट सोने की रायपुर में कीमत 55 हजार 20 रुपए प्रति तोला है. जब्कि 22 कैरेट सोना रायपुर में 52 हजार 400 रुपए का एक तोला मिल रहा है. राजधानी रायपुर में चांदी 69 हजार 500 रुपए का एक किलो है.
किस जिले में कितनी कीमत: बिलासपुर में 22 कैरेट गोल्ड 52 हजार 060 रुपए में मिल रहा है. भिलाई-दुर्ग में गोल्ड 52 हजार 770 रुपए का एक तोला है. कोरबा में गोल्ड 52 हजार 200 रुपए प्रति तोला है. राजनांदगांव में सोना 52 हजार 140 रुपए का है. रायगढ़ में सोना 52 हजार 130 रुपए का है. अंबिकापुर में सोने की कीमत 52 हजार 270 रुपए है. जगदलपुर में सोना 52 हजार 180 रुपए तोले पर बिक रहा है. धमतरी में सोने की कीमत 52 हजार 270 रुपए प्रति तोला है.