रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को रायपुर में गोल्ड और सिल्वर सस्ता हुआ है. चांदी की कीमत राजधानी रायपुर में आज 400 रुपए घट कर 80400 रुपए किलो है. रायपुर में 24 कैरेट सोना मंगलवार को 59300 रुपए तोला है, जो कल के मुकाबले 100 रुपए सस्ता हुआ है. 22 कैरेट सोने की कीमत भी कल की तुलना में आज 110 रुपए घट कर 56480 रुपए तोला है.
आज पेट्रोल और डीजल की कीमत: छत्तीसगढ़ में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. बीजापुर में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 106.85 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल की कीमत 102.31 रुपए लीटर है. रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपए का एक लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102.67 रुपए है. अंबिकापुर में पेट्रोल मंगलवार को 103.32 रुपए लीटर है. जगदलपुर में पेट्रोल का भाव आज 105.29 रुपए लीटर है. कोरबा में मंगलवार को डीजल 95.14 रुपए का लीटर है. बीजापुर में डीजल आज 99.77 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल 95.44 रुपए का है. दुर्ग में डीजल की कीमत 95.77 रुपए है. बिलासपुर में डीजल की आज 96.14 रुपए का एक लीटर है.