रायपुर: सावन का पहला सोमवार, भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए काफी शुभ माना जाता है. इस दिन जो भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस बार सावन दो महीने का है. ऐसे में शिव भक्तों के लिए सोमवार की संख्या भी बढ़ गई है. इस बार कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. जिसमें आप भगवान शिव की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इस दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना हमेशा फलीभूत होती है. भोले बाबा इस पूजा से जल्दी खुश होते हैं और जातक के हर तरह की मनोकमानाएं को पूरा करते हैं.
सावन के पहले सोमवार पर बना सुंदर योग: पंडितों और हिंदू धर्म के जानकारों के मुताबिक सावन के पहले सोमवार पर कई सुंदर योग बन रहे हैं. इस दिन सबसे बड़ा योग गजकेसरी योग बन रहा है. उसके अलावा लक्ष्मी नारायण योग भी इसी दिन बन रहा है. शुक्र योग का निर्माण भी इस दिन हो रहा है. उसके अलावा सूर्य और बुध की युति से मिलकर बुधादित्य योग तैयार हो रहा है. जिसकी वजह से राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसा योग कई वर्षों के बाद बनता है. इसलिए इस दिन आप जरूर भोलेनाथ की पूजा करें.