छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज - रायपुर न्यूज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में सीएम ने कोरोना का टीका लगवाया.

CM Bhupesh Baghel Corona vaccine dose
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Apr 9, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 12:04 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. सीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में सीएम ने कोरोना का पहला टीका लगवाया. उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है. रायपुर पश्चिम विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे.

सीएम बघेल से पहले राज्यपाल अनुसुइया उइके, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.

पढ़ें- राजधानी रायपुर में आज से लॉकडाउन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लगवाएंगे कोरोना टीका

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर भयावह हो गई है. हर रोज पॉजिटिव केस की संख्या और मृतकों का आंकड़ा डराने वाला है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में फिर से लॉकडाउन जैसा शब्द सुनने को मिल रहा है. गुरुवार को 24 घंटे में सबसे ज्यादा 72 लोगों की मौत हुई है. यह अब तक हुई मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. गुरुवार को एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या ने 10 हजार के पार रही. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हजार 125 हो गई है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details