छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज 'छत्तीसगढ़ के नवा बिहान कार्यक्रम' में शामिल होंगे CM भूपेश, सिलघट में भी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित - बेमेतरा के भिंभौरी में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के VIP रोड स्थित बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ के नवा बिहान‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं वे दोपहर 12.30 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट (भिंभौरी) में अनावरण और कार्यक्रम को भी सम्बोधित करेंगे.

CM Bhupesh Baghel will participate in Nava Bihan program
छत्तीसगढ़ के नवा बिहान कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 19, 2020, 7:51 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के VIP रोड स्थित बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ के नवा बिहान‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे दोपहर 1.10 बजे छत्तीसगढ़ के नवा बिहान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बेमेतरा के सिलघट में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट (भिंभौरी) में अनावरण और कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे.

सिलघट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा का अनावरण

बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नाथूराम टिकरिहा, सुकलाल टिकरिहा और समाजसेवी गोकुल प्रसाद टिकरिहा की प्रतिमा का अनावरण समारोह आज आयोजित किया गया है. ये तीनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इनका योगदान हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा.

पढ़ें:CM भूपेश बघेल और TS सिंहदेव के बीच बढ़ती खाई, साथ होते हुए भी दूरियां बरकरार

सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे प्रतिमा का अनावरण

सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल उपस्थिति देकर तीनों मूर्तियों का अनावरण करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद छाया वर्मा करेंगी. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगे.

प्रेरणादायी व्यक्तित्वों की प्रतिमा का अनावरण

सिलघट बेरला ब्लॉक का महत्वपूर्ण गांव है. यहां से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले कई विभूतियों ने जन्म लिया. जिन्होंने समाज को एक नई दिशा दी. उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए आज तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजसेवियों की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां इनके जीवन से प्रेरणा ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details