रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के तहत नवनिर्मित तीन टूरिस्ट रिसॉर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे. सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर 1 बजे अपने निवास कार्यालय से आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के कुरदर हिल ईको रिसॉर्ट, कबीरधाम जिले के सरोधादादर बैगा एथनिक रिसॉर्ट और कोंडागांव जिले में नवनिर्मित धनकुल एथनिक रिसॉर्ट का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-लोकार्पण करेंगे. ''ट्राइबल टूरिज्म सर्किट'' स्वदेश दर्शन योजना के तहत ये टूरिस्ट रिसॉर्ट बनाए गए हैं.
कोंडागांव ट्राइबल टूरिज्म सर्किट रोजगार और लोक कला को मिलेगा बढ़ावाछत्तीसगढ़ में स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत ट्राइबल टूरिज्म सर्किट विकसित किया जा रहा है. इसके तहत पर्यटन स्थलों में बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है. पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय कला, संस्कृति, हस्तशिल्प को भी बढ़ावा मिलेगा. बिलासपुर का ट्राइबल टूरिज्म सर्किट पढ़ें- VIDEO: बिलासपुर नगर निगम की पहली बैठक में हंगामा, जमकर हुई तू-तू..मैं-मैं..
13 स्थानों पर बनाए जाएंगे ट्राइबल टूरिज्म सर्किट
छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत कुल 13 स्थानों पर 96 करोड़ की लागत से ईको एथनिक टूरिस्ट रिसॉर्ट बनवाए जा रहे हैं. जिसमें जशपुर, कुनकुरी, मैनपाट, कमलेश्वरपुर (मैनपाट), महेशपुर, कुरदर, सरोधा दादर, गंगरेल (धमतरी), नथियानवागांव, कोण्डागांव, जगदलपुर, चित्रकोट और तीरथगढ़ शामिल हैं. इस योजना के तहत कुरदर (बिलासपुर), सरोधा दादर (कबीरधाम) और धनकुल (कोण्डागांव) में ईको एथनिक रिसॉर्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है. जिसका आज सीएम भूपेश बघेल लोकापर्ण करेंगे.
कबीरधाम के सरोधादादर ट्राइबल टूरिज्म सर्किट का सीएम करेंगे लोकार्पण कुरदर, सरोधा दादर और धनकुल में बना ईको-एथनिक रिसॉर्ट
प्रदेश की आदिवासी और जनजातीय संस्कृति से पर्यटकों को परिचित कराने के लिए साल 2016 में ट्राइबल टूरिज्म सर्किट की परियोजना स्वीकृत की गई है. इस योजना के जरिए छत्तीसगढ़ की आदिवासी और जनजातीय संस्कृति के वैभव, कला, संस्कृति, परंपरा, हस्तशिल्प और ग्रामीण परिवेश को नजदीक से देखने-समझने के लिए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने पर्यटकों को ईको एथनिक वातावरण और सुविधाएं प्रदान करने की पहल की जा रही है.