रायपुर: राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में लगभग 1 सप्ताह से मौसम में बदलाव होने के कारण ठंड का असर कम हो गया है. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और बारिश भी हुई है. राजधानी में भी हल्के बादल छाए हुए हैं और ठंड भी कम महसूस की जा रही है. सुबह के समय प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने 19 से 21 नवंबर तक प्रदेश के कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी: मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि उत्तर तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी (West Central Bay of Bengal) पर कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी तमिलनाडु तट से बंगाल के दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक अवदाब बना हुआ है. जो पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए 19 नवंबर तक उत्तर तमिलनाडु और चेन्नई के आसपास के दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में व्यापक रूप से बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी.