छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LIVE BREAKING: covid 19: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत, एक भी मौत नहीं - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

jiram case
झीरम मामले

By

Published : Aug 12, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Aug 12, 2021, 9:53 PM IST

21:49 August 12

कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.31 करोड़ टीके लगाए

छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम 100 से कम है. पूरे प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.2% रही.  इस दिन हुए 41 हजार 946 सैंपलों की जांच में 98 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है.  वर्तमान में प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1509 है. 

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 11 अगस्त तक) एक करोड़ 31 लाख 17 हजार 523 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के एक करोड़ चार लाख 49 हजार 579 लोगों को इसका पहला टीका और 26 लाख 67 हजार 944 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 539 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 470 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 52 लाख 78 हजार 358 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 45 लाख 44 हजार 212 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं दो लाख 46 हजार 616 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 33 हजार 283 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 18 लाख 51 हजार 021 और 18 से 44 आयु वर्ग के तीन लाख 37 हजार 024 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. 

15:38 August 12

रिटायर्ड इंजीनियर से ऑनलाइन ठगी के आरोपी पकड़ाए

रायपुर: अभनपुर के रिटायर्ड इंजीनियर से ऑनलाइन ठगी मामला

पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

आरोपी दुलाल दास, अशोक दास, फूलचंद दास मोहलीडीह झारखंड निवासी 

पुलिस के छापा मारने से पहले एक आरोपी हो गया था फरार

बीते दिनों रिटायर्ड इंजीनियर अशोक साहू से 63 लाख 30 हजार की हुई थी ऑनलाइन ठगी

अशोक साहू के बेटे की कोरोना से हुई थी मौत

आरोपियों ने मृतक बेटे का बैंक खाता अपडेट करने के बहाने हासिल किए थे डिटेल

डिटेल मिलने के बाद खाते से पार किए करीब 64 लाख रुपये

15:01 August 12

बिलासपुर: सूडा के गठन और कार्यप्रणाली को हाईकोर्ट में चुनौती

बिलासपुर: सूडा के गठन और कार्यप्रणाली को हाईकोर्ट में चुनौती

HC ने केंद्र, राज्य और सुडा को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

अखिल भारती पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र सिंह ने दायर की याचिका

राज्य शहरी विकास अभिकरण पर 20 साल से गड़बड़ी का आरोप

महाभिलेखगार(CAG) से जांच कराने की मांग

याचिका में कहा- हर साल 9 हजार करोड़ का घोटाला कर रही संस्था

साल 2001 में सूडा का गठन हुआ था गठन

एक्टिंग चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था मामला

14:58 August 12

मणप्पुरम गोल्ड बैंक में लूट की कोशिश

दुर्ग: मणप्पुरम गोल्ड बैंक में लूट की कोशिश

बैंक में लूट करने 2 आरोपी आए थे

पिस्टल सहित एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

दूसरे आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र का मामला

09:41 August 12

today breaking news

रायपुर: झीरम मामले की सुनवाई आगे बढ़ी

7 सितंबर तक आगे बढ़ी झीरम मामले की सुुनवाई

एनआईए की ओर से पूरे दस्तावेज नहीं हुए प्रस्तुत

पिछली सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नहीं पहुंच सके थे HC

हाई कोर्ट ने इस पर जताई थी नाराजगी

दरभा थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण को दी गई है चुनौती

एनआईए पर राजनीतिक षड्यंत्र के जांच न करने का है आरोप

एनआईए और राज्य शासन के क्षेत्राधिकार पर हो सकती है बहस

Last Updated : Aug 12, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details