छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG LIVE BREAKING: जोंक नदी में अचानक बढ़ा जलस्तर, रेत उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर डूबे - Bhupesh Sarkar completes two and a half years

today big breaking of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Jun 17, 2021, 8:02 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 8:24 PM IST

20:23 June 17

जोंक नदी में अचानक बढ़ा जलस्तर, रेत उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर डूबे

महासमुंद: जोंक नदी में अचानक पानी बढ़ गया है. पानी बढ़ने के कारण नदी में रेत उत्खनन कर रहे 6 टैक्ट्रर-ट्राली में से 2 टैक्ट्रर-ट्राली डूब गया है. हालांकि हदसे में कोई जनहानि नहीं हुआ है. सूचना के बाद भी मौके पर प्रशासन की टीम नहीं पहुंची है. वाहन मालिक जेसीबी की मदद से वाहन निकालने में जुटे हैं. मामला संकरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 

12:54 June 17

दुर्ग: चौकीदार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

  • दुर्ग: चौकीदार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या.
  • मृतक सेवा सहकारी समिति का था चौकीदार.
  • अज्ञात आरोपियों ने लॉकर तोड़कर लाखों रुपए किए पार.
  • मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची.
  • भिलाई 3 थाना क्षेत्र के नंदौरी गांव की घटना.
  • पुलिस जांच में जुटी.

12:53 June 17

महासमुंद में भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन

  • महासमुंद: भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन.
  • जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में घेरा गया विधायकों का निवास.
  • ढाई साल की विफलता, बेरोजगारों को रोजगार, वादा निभाओ सरकार और शराबबंदी को लेकर युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन.
  • राज्य सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी.
  • युवा मोर्चा ने शराब की खाली बोतल में पानी भरकर विधायक को किया भेंट.
  • विधायक विनोद चंद्राकर ने महंगाई को लेकर जताया विरोध.
  • युवा मोर्चा के सदस्यों को पहनाई सब्जियों की माला.
  • निवास घेरने आये युवा मोर्चा के सदस्यों को सांकेतिक पेट्रोल, गैस का खाली सिलेंडर किया भेंट.
  • भाजपा कांग्रेस के इस अनोखे प्रदर्शन के बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल रही तैनात.

12:51 June 17

नगरी में ग्रामीण की हत्या

नगरी में ग्रामीण की हत्या
  • धमतरी: नगरी में मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या.
  • नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम.
  • रात में अपहरण के बाद उतारा मौत के घाट.
  • आमझर का रहने वाला है मृतक सीताराम नेताम.
  • खल्लारी थाना क्षेत्र की घटना.
  • एसपी बीपी राजभानु ने की हत्या की पुष्टि.
  • घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना.

12:47 June 17

बीजेपी ने पूछे राज्य सरकार से सवाल

  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सवाल पूछने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जबकि उनको तो जवाब देना चाहिए- रमन सिंह
  • 'इस सरकार ने केवल गांव-गांव में माफिया पैदा किया है'
  • 'पूरे प्रदेश में रेत माफिया, जमीन माफिया, शराब माफियाओं ने कब्जा कर लिया है'
  • 'ढाई साल में सबसे पहला सवाल आर्थिक बदहाली, निर्माण कार्य, वित्तीय स्थिति चौपट क्यों हो गई है'
  • 'किसी राज्य की वित्तीय स्थिति ढाई सालों में चौपट क्यों हो गई, इसे छत्तीसगढ़ ने देखा है'
  • 'छत्तीसगढ़ सरकार श्वेत पत्र जारी कर प्रदेश की जनता को आर्थिक स्थिति को लेकर जानकारी दे'
  • '63,155 करोड़ कुल राजस्व'
  • '52.5 प्रतिशत केंद्र सरकार से प्राप्त है'
  • 'कुल खर्च 80,126 करोड़'
  • 'राजस्व व्यय 70,814 करोड़'
  • '88 प्रतिशत उपयोग अनुदान, सब्सिडी और भुगतान में खर्च कर रही है राज्य सरकार'
  • 'क्यों सड़क, स्कूल, अस्पताल, ब्रिज के निर्माण नहीं हो रहे'
  • 'सरकार बदलने से आम लोगों के आर्थिक हालात बदलने का नुकसान हो गया है'
  • 'सरकार बदलने से 4 लाख 80 हजार जरूरतमंदों के मकान नहीं बन पाए हैं'
  • 'सबके लिए आवास योजना भी प्लान छत्तीसगढ़ में प्लान किया था, वो भी शुरू नहीं कर पाए'

12:44 June 17

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ रमन सिंह का बयान

  • गांव-गांव में भाजपा के कार्यकर्ता, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा ने हिस्सा लिया- रमन सिंह
  • प्रदेशभर के लोग निराश हैं, ढाई साल होने के बाद भी लोगों को सरकार अपने डेवलपमेंट को गिनाने में फेल है.
  • सरकार ने कुछ भी नहीं किया- रमन सिंह
  • 'लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जवाब देने के बजाय उल्टा आरोप लगाने का काम कर रही है'
  • 'हम तो लगातार अभियान चलाए हैं कि भूपेश सरकार को जवाब तो देना होगा'
  • आज महिलाएं गांव-गांव में पूछ रही हैं कि प्रदेश में शराब की नदियां बह रही हैं, जबकि आपने तो शराबबंदी का वादा किया था'

12:33 June 17

प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है: बीजेपी

  1. प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है- बीजेपी
  2. संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर सीधा संपर्क किया है.
  3. 'जो इनपुट हमारे पास आया है, इसे लेकर हम पार्टी की दशा और दिशा तय करेंगे'
  4. 'प्रदेश सरकार को लेकर गांव-गांव में शराब घर-घर पहुंचाने को लेकर जमकर नाराजगी है'
  5. 'युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला'
  6. 'बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलता है'.
  7. 'प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि और किस्तों का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है, इसे लेकर लोगों मे जमकर नाराजगी हैं'

12:25 June 17

भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे, भाजपा की मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी

  • रायपुर: भाजपा की मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस.
  • प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह समेत प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के तमाम नेता मौजूद.
  • प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार पर बोला हमला.
  • 'सोशल मीडिया पर लिखने भर से हमारे नेताओं पर अपराध दर्ज करना, ये सरकार की बर्बरता को दर्शाता है'
  • महिलाओं से शराबबंदी का वादा करने वाली ये सरकार ने कोरोना काल में घर-घर में शराब पहुंचाने का काम किया है.

06:21 June 17

CG LIVE BREAKING: बीजेपी की PC, 'शराबबंदी का वादा कर भूपेश सरकार ने घर-घर में शराब पहुंचाया है'

रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को आज ढाई साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर कांग्रेस के ढाई साल का लेखा-जोखा बीजेपी पेश करेगी. आज बीजेपी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, रामविचार नेताम, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले और पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी शामिल होंगे. प्रेस वार्ता भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित होगी.

Last Updated : Jun 17, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details