छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG LIVE BREAKING: कोरबा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एसपी से शिकायत करने पहुंची पीड़िता - today big breaking of chhattisgarh

today big breaking of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 11, 2021, 9:58 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 7:37 PM IST

19:33 June 11

CG LIVE BREAKING: कोरबा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एसपी से शिकायत करने पहुंची पीड़िता

कोरबा:नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

अपनी मां के साथ एसपी दफ्तर पहुंची पीड़िता

पुलिस पर लगाया शिकायत दर्ज न करने का आरोप

थाने से वापस लौटा देने का लगाया आरोप

19:08 June 11

ढाई साल में कांग्रेस की क्या हालत है यह पीसीसी चीफ को बताना चाहिए : रमन सिंह

  • रायपुर: मोहन मरकाम के बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह का पलटवार
  • 'ढाई साल में कांग्रेस की अंदरूनी हालत क्या है यह प्रदेश अध्यक्ष को बताना चाहिए'
  • कांग्रेस के अंदर तो आज बेचैनी का माहौल है: रमन
  • 'भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में अपनी भूमिका निभा रही है'
  • बीजेपी का कोई भी सिपाही कांग्रेस में नहीं जाएगा :रमन
  • डूबती हुई नाव में कौन जाकर सवारी करेगा: रमन
  • मरकाम ने बीजेपी नेताओं के कांग्रेस आने को लेकर दिया था बयान
  • मरकाम के बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने साधा निशाना

17:40 June 11

रायपुर मंत्रालय में कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति का आदेश जारी

  • रायपुर: मंत्रालय में अब होगी कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति
  • मंत्रालय के सभी विभागों में कर्मचारियों की फुल उपस्थिति का आदेश जारी  
  • कोविड-19 के निर्देशों के पालन की शर्त पर आम लोग भी आ सकेंगे मंत्रालय  
  • कोरोना के घटते केसों को लेकर जारी किया गया यह आदेश 
  • पहले कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर कर्मचारियों की उपस्थिति की गई थी कम 

16:35 June 11

जितिन प्रसाद के बहाने बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर हमला

जितिन प्रसाद के बीजेपी ज्वाइन करने पर बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान  

कांग्रेस से छत्तीसगढ़ बीजेपी में शामिल होने के लिए कई नेता हैं तैयार-बृजमोहन अग्रवाल  

'17 तारीख के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी में कांग्रेस के कई नेता हो सकते हैं शामिल'  

'17 जून के बाद सब सामने आ जाएगा'

कांग्रेस अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रही है-बृजमोहन अग्रवाल  

'कांग्रेस की जो स्थिति बनी हुई है उससे उबरने में समय लगेगा'

16:04 June 11

राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष पद की नियुक्ति का मामला

  • राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष पद की नियुक्ति का मामला 
  • राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सियाराम साहू का बघेल सरकार पर तीखा हमला  
  • बघेल सरकार ने संवैधानिक पद का राजनीतिक उपयोग किया: सियाराम साहू  
  • थानेश्वर साहू को राज्य पिछड़ा आयोग का अध्यक्ष बनाने पर हुआ था विवाद  
  • सियाराम साहू के राज्य पिछड़ा आयोग का अध्यक्ष रहते थानेश्वर साहू को सरकार ने बनाया था अध्यक्ष
  • हाईकोर्ट ने सियाराम साहू के पद को फिर से किया बहाल  
  • हाईकोर्ट के फैसले के बाद बोले सियाराम साहू  
  • सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं: सियाराम साहू  

15:36 June 11

टूल किट मामला: HC ने FIR पर रोक को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रखा

  • टूल किट मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी  
  • पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी  
  • कोर्ट ने FIR पर रोक को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रखा  
  • संबित पात्रा और रमन सिंह ने FIR को दी है चुनौती  
  • FIR को संबित पात्रा और रमन सिंह ने बताया पॉलिटिकल एजेंडा के तहत कार्रवाई 

14:02 June 11

8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा: नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह में 8 नक्सलियों ने पुलिस व सीआरपीएफ के सामने किया आत्मसमर्पण.

कई वारदातों में रहे हैं शामिल, शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण.

डीआईजी, सीआरपीएफ योग्यान सिंह, कलेक्टर विनीत नंदनवार, एसपी केएल ध्रुव के सामने किया आत्मसमर्पण.

13:13 June 11

एस जगदीशन बनाए गए ATR के मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर

  • मुंगेली: एस जगदीशन बनाए गए अचानकमार टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर.
  • भारतीय वन सेवा 2005 बैच के अफसर हैं जगदीशन.
  • एटीआर के पूर्व सीसीएफ अनिल सोनी की मृत्यु से रिक्त हुआ था पद.

13:13 June 11

सूरजपुर: हाथी का सड़ा-गला शव मिला

  • सूरजपुर: हाथी का सड़ा-गला शव मिला.
  • प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा गांव का मामला.
  • लगभग 10 दिन पुराना शव होने की आशंका.
  • वन विभाग मौके पर पहुंचा.
  • वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम पर उठ रहे हैं सवाल.
  • इसके पहले भी दो हाथियों की मिल चुकी है सड़ी-गली लाश.

09:53 June 11

CG LIVE BREAKING: कोरबा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एसपी से शिकायत करने पहुंची पीड़िता

  • बिलासपुर: टूलकिट मामले में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग वाली रमन सिंह और संबित पात्रा की याचिका पर आज सुनवाई.
  • हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई.
Last Updated : Jun 11, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details