- धान खरीदी का समय बढ़ाने और बारदाने की समस्या को लेकर किसानों ने स्टेट हाईवे पर दिया धरना. सरकार को चेतावनी देते हुए किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे आत्महत्या कर लेंगे.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 6 महीने बाद डंडे से मारने वाले बयान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी ने बिल्कुल ठीक कहा है'.
- टिकटॉक पर 'खूनी वेब सीरिज' का वीडियो बना कर पुलिस को गुमराह करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है और दोबारा ऐसे वीडियो शूट न करने की हिदायत दी है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोडो समझौते के बाद कोकराझार में एक रैली की. पीएम मोदी ने कहा- '21वीं सदी में पूर्वोत्तर की नई शुरुआत हुई है'. पीएम की रैली में जनसैलाब उमड़ा.
- कांग्रेस और भाजपा के बीच राहुल गांधी के बयान को लेकर विवाद जारी है. कांग्रेस नेता मणीकम टैगोर केन्द्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की ओर दौड़ते हुए दिखे. इस बीच स्पीकर ने तुरंत ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
- संविधान समझने को लेकर राहत इंदौरी का पीएम मोदी पर तंज कहा और कहा कि पीएम को किसी शिक्षित व्यक्ति से देश का संविधान पढ़वाना चाहिए.
- निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें चारों दोषियों पवन, मुकेश, अक्षय और विनय शर्मा के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने की मांग की गई थी. कोर्ट के इस फैसले पर निर्भया की मां काफी निराश दिखीं.
- सरकार ने राज्यसभा में बताया कि चीन में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित वुहान क्षेत्र में अभी तक 80 भारतीय छात्र मौजूद हैं तथा पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के छात्रों को भी भारतीय विमानों से लाने की पेशकश की गई थी, जिसका मालदीव के सात छात्रों ने लाभ उठाया.
- राम मंदिर के निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट में सदस्यों को शामिल किए जाने को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. कांग्रेस के नेता ट्रस्ट में सदस्यों के प्रारूप को लेकर सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए. कांग्रेसी नेताओं ने दलित और ब्राह्मणों को शामिल किए जाने को लेकर एक दूसरे को जवाब दिए.
- आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की स्टारर मलंग सिनेमाघरों में दी दस्तक, रिलीज से पहले बॉलीवुड सितारों के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित.
देश, दुनिया से लेकर प्रदेश की बड़ी खबरों पर एक नजर
राजनीति के गलियारों से लेकर, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन की खबरों पर फटाफट डालें एक नजर.
today top 10 news in india
Last Updated : Feb 7, 2020, 11:41 PM IST