छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैंगलुरू फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पहुंची, कागजी लेनदेन पर रोक - बेंगलुरु से रायपुर फ्लाइट

घरेलू फ्लाइट की सुविधा शुरू होने के बाद बैंगलुरू फ्लाइट आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. इस दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही.

bengaluru flight reached raipur airport
रायपुर एयरपोर्ट

By

Published : May 25, 2020, 8:51 PM IST

रायपुर : घरेलू विमान सेवा शुरू होने के बाद सोमवार को तीसरी फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. बैंगलुरू से 153 यात्रियों को लेकर ये फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पहुंची. यही फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय तक रुककर 47 यात्रियों को लेकर वापस बैंगलुरू के लिए उड़ान भरेगी.

देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का सिलसिला शुरू हो चुका है. बता दें कि दिल्ली से पहली फ्लाइट सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड की, जिससे 82 यात्री राजधानी पहुंचे. वहीं कोलकाता और दिल्ली से आने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई. बताया जा रहा है कि कोलकाता के रनवे पर पानी जमा होने की वजह से वहां से आने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई, जिसे 28 मई से शुरू किया जाएगा. दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ऑपरेट नहीं होने की वजह से वह मंगलवार की सुबह उड़ान भरेगी.

बैंगलुरू फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पहुंची

एयरपोर्ट पर जरूरी एहतियात बरती जा रही

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरती जा रही है. रायपुर से आने-जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से लेकर फ्लाइट में बैठने तक कड़ी नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास को मोबाइल में रखना जरूरी है.

कागज के लेन-देन से बचें

यात्रियों को कहा गया है कि बोर्डिंग पास घर से ही मोबाइल में लेकर आए. रायपुर एयरपोर्ट पर कॉन्टैक्टलैस एक्सपीरियंस दिया जा रहा है, जहां यह ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं भी दो यात्री किसी भी वजह से या पेपर के माध्यम से एक-दूसरे को टच न करें. मास्क पहनना अनिवार्य होगा, चाहे आप एयरपोर्ट पर हों या फ्लाइट में. लोग भी इन व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details