रायपुर:राजधानी रायपुर में छात्रों के नशे की लत वाली खबरों से मानों अखबार का पेज भरा होता है. युवाओं के भविष्य की चिंता और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब "तंबाकू नियंत्रण एप" Tobacco Monitoring App लॉन्च करने जा रही है. जिसे शैक्षणिक स्थानों पर लगाकर छात्रों के साथ शिक्षकों पर भी नजर रखी जाएगी. एप के जरिये नशा करते हुए पकड़ाए गए लोगों पर कार्रवाई के साथ ई चालान भी किया जाएगा. हालांकि विभाग की ओर से इस एप का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शुरूआत कराकर पूरे राज्य में इसे लागू करने की योजना है. एप के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही तंबाकू उत्पादों की निगरानी मॉनिटरिंग एप के जरिए होने लगेगी.
टोबैको मॉनिटरिंग एप कैसे करेगी काम:राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. कमलेश जैन Dr. Kamlesh Jain ने बताया कि "तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के क्रियान्वयन और तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम कोटपा की निगरानी अब टोबैको मॉनिटरिंग एप के जरिए होगी. साथ ही अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई होगी. साथ ही चालानी कार्रवाई के तहत ई-चालान भी काटा जाएगा. यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसे कहीं से भी कभी भी किया जा सकेगा."