छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेहतर पुलिसिंग को समझने तेलंगाना और महाराष्ट्र जाएगी छत्तीसगढ़ पुलिस : ताम्रध्वज - रायपुर पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Nov 15, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 6:04 PM IST

रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इसमें एसपी से लेकर महिला सेल, क्राइम साइबर, सभी थानों के प्रभारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान वर्तमान में पुलिस के किए जा रहे कार्यों और आगामी तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई. गृहमंत्री इसके पहले 14-15 जिलों की समीक्षा कर चुके हैं. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक रखी गई थी.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक

पुलिस चौकी को थानों में किया जा रहा अपग्रेड
बैठक के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि, 'पूरी कार्यप्रणाली पर हम लोग चर्चा कर रहे हैं. पुलिस चौकी को थानों में अपग्रेड किया जा रहा है. कहां पर नया थाना खोलना है? कहां पर चौकी खोलनी है? इस बैठक में चर्चा की गई और इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.'

पुलिस पेट्रोल पंप खोलने की कवायद होगी तेज
गृहमंत्री ने बताया कि, पुलिस पेट्रोल पंप ज्यादा से ज्यादा खोला जाएं ताकि पुलिस वेलफेयर फंड में ज्यादा पैसा आ सके. इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों के 40 साल से पुराने क्वार्टर है उसे नया बनाने पर भी चर्चा की गई.

अपराध के तरीके और उसे रोकने पर चर्चा
समीक्षा बैठक में गृहमंत्री को पुलिस अधिकारियों ने राजधानी के अपराधों के प्रकार और उसे रोकने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से किए जा रहे उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी. गृहमंत्री ने कहा कि जिले में अपराध किस प्रकार के घटित हो रहे हैं और उसे रोकने के लिए किस तरह का प्रयास किया जाए उस पर भी बैठक में फोकस किया गया.

रायपुर पर नजर रखने बनाया जाएगा कंट्रोल रूम
गृहमंत्री ने बताया कि रायपुर शहर को एक जगह से कंट्रोल करने के लिए जो कंट्रोल रूम बनाया गया है, उसे विकसित किया जाएगा. उसमें जो भी कमी है, उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही इसके लिए और क्या किया जाना है उसको लेकर भी सुझाव लिए गए हैं. उन्होंने कहा इसके लिए बजट में व्यवस्था की जाएगी, जिससे एक ही जगह पर बैठकर पूरे रायपुर शहर को कंट्रोल किया जा सके. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इस पूरे काम के लिए लगभग 130 करोड़ रुपए की जरूरत है. इसके लिए भी बजट में मांग किया जाएगा.

जुआरियों से पहले थाना प्रभारियों पर होगी कार्रवाई
गृहमंत्री ने बताया कि बैठक में हत्या, चोरी, डकैती, बलात्कार, नशा और सट्टे पर ज्यादा फोकस करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैस जिस थाना क्षेत्र में जुएं का मामला सामने आएगा उसकी जिम्मेदारी उस थाना प्रभारी की होगी और पहले थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- CGPSC सिविल जज परीक्षा और रिजल्ट हाईकोर्ट ने किया निरस्त

पुलिसिंग को बेहतर बनाने टीम जाएगी तेलंगाना और महाराष्ट्र
गृहमंत्री ने बताया कि देशभर में तेलंगाना और महाराष्ट्र की पुलिस कार्रवाई बहुत अच्छी है. उसके अध्ययन के लिए एक कमेटी बनाकर वहां भेजी जाएगी, जो वहां जाकर अध्ययन करेगी. महाराष्ट्र और तेलंगाना की पुलिस से अच्छा हम यहां क्या कर सकते हैं, उसे लागू करने की दिशा में भी काम किया जाएगा.

Last Updated : Nov 15, 2019, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details