रायपुर:पूरा विश्व जहां कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है, वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है. देश के कई राज्यों में कोरोना के संदिग्ध पाए गए हैं और इसका कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. रायपुर नगर निगम ने दिल्ली और कोलकाता से एक टीम बुलाई है, जो सभी सार्वजनिक जगहों पर दवाई का स्प्रे कर रही है, जिससे कोरोना वायरस के कीटाणु खत्म हो जाए.
रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर हरकत में नगर निगम, शहर में हो रहा स्प्रे का छिड़काव
रायपुर नगर निगम ने दिल्ली और कोलकाता से एक टीम बुलाई है, जो सभी सार्वजनिक जगहों पर दवाई का स्प्रे कर रही है, जिससे कोरोना वायरस के कीटाणु खत्म हो जाए. इस बात की जानकारी नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने दी है.
सोमवार को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में इसका उपयोग किया गया. वहीं मंगलवार को शहर के सभी सार्वजनिक जगहों पर दवाई छिड़के जाएंगे. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर हर जगह सावधानी बरती जा रही है. वहीं शासन-प्रशासन इसे लेकर लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया गया कि, 'लगातार कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में सावधानी बरती जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी सभी स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही नगर निगम द्वारा दिल्ली व कोलकाता से टीम बुलाई गई है जो कि शहर के सारे सार्वजनिक जगहों पर दवाई का स्प्रे करेगी जिससे करोना के कीटाणु खत्म हो जाएंगे.'