छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभनपुर: पोंड में टीएलएम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन - टीएलएम प्रदर्शनी

अभनपुर के संकुल केंद्र पोंड में प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शालाओं के 80 शिक्षकों ने स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री(टीएलएम) का प्रदर्शन किया.

TLM exhibition organized in abhanpur
टीएलएम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

By

Published : Mar 16, 2021, 3:03 AM IST

रायपुर/अभनपुर: विकासखंड अभनपुर के संकुल केंद्र पोंड में 15 मार्च को संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शालाओं के 80 शिक्षकों ने स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री(टीएलएम) का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी में गणित,विज्ञान,हिंदी,अंग्रेजी,संस्कृत,सामाजिक विज्ञान,पर्यावरण विषय से संबंधित विभिन्न नवाचार तरीकों से शिक्षण को प्रभावी और सुगम बनाने के उद्देश्य से टीएलएम का निर्माण किया गया था. इस प्रदर्शनी का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ब्लॉक इकाई अभनपुर से मयंक मिश्रा और अभय झा ने अवलोकन किया. संकुल केंद्र पोंड के समन्वयक शिवराम साहू ने इस प्रदर्शनी को एक प्रतियोगिता का रूप दिया और संकुल पोंड के प्रिंसिपल का निर्णायक पैनल बनाया.

टीएलएम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सावधान! छत्तीसगढ़ में एक दिन में मिले 645 नए कोरोना मरीज

संकुल केंद्र पोंड संकुल स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी प्रतियोगिता के परिणाम-

प्राथमिक विभाग परिणाम-

प्रथम- शासकीय प्राथमिक शाला, मंदलोर
द्वितीय-शासकीय प्राथमिक शाला,टीला
तृतीय-(1)शासकीय प्राथमिक शाला,चांपाझर
(2)शासकीय प्राथमिक शाला,सेमरा

पूर्व माध्यमिक विभाग परिणाम-

प्रथम- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, पोंड
द्वितीय- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला,मंदलोर
तृतीय-शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाभोथीडीह

ABOUT THE AUTHOR

...view details