रायपुर: नाइजीरिया में बंधक बने रायपुर के रहने वाले तिवारी दंपति का लोकेशन मिल गया है. रायपुर सांसद सुनिल सोनी को विदेश राज्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी.
नाइजीरिया में बंधक बने रायपुर के तिवारी दंपति का मिला लोकेशन - लोकेशन
रायपुर की तिवारी दंपति का लोकेशन मिल गया है. रायपुर सांसद सुनिल सोनी को विदेश राज्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी है.
सांसद सुनील सोनी ने आज विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन से मुलाकात की. सुनील सोनी ने बताया कि विदेश राज्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि रायपुर निवासी तिवारी दंपति जिनका नाइजीरिया में अपहरण हुआ था, उनका लोकेशन प्राप्त कर लिया गया है और उनकी सकुशल रिहाई के प्रयास जारी हैं.
समुद्री लुटेरों ने नाइजीरिया में जिस शिप एमटी नेव कॉन्सटलेशन के 19 क्रू मेंबर्स को अगवा किया है, उसमें रायपुर की तिवारी दंपति शामिल थी. मर्चेट नेवी इंजीनियर विजय तिवारी अपनी पत्नी अंजू तिवारी के साथ जहाज में सवार थे.