छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tija Pora Tihar At CM Residence Raipur: रायपुर सीएम निवास में तीजा पोरा तिहार - chhattisgarh news

Tija Pora Tihar At CM Residence Raipur रायपुर में भूपेश बघेल के निवास पर तीजा पोरा तिहार मनाया जा रहा है. सैकड़ों महिलाएं सीएम निवास में पहुंची हुई हैं.

Tija Pora Tihar At CM Residence Raipur
रायपुर सीएम निवास में तीजा पोरा तिहार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 12:52 PM IST

रायपुर:हर साल की तरह इस साल भी रायपुर में सीएम भूपेश बघेल के निवास पर तीजा पोरा तिहार मनाया जा रहा है. इस तिहार में प्रदेशभर की महिलाएं पहुंची हुई हैं. तीन दिनों तक चलने वाले पारंपरिक तीजा पर्व का उत्साह सीएम निवास में दिखाई दे रहा है. सीएम भूपेश बघेल पत्नी और परिवार के सभी लोगों के साथ तीजा तिहार कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पहुंची. मंत्री अनिला भेड़िया, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के साथ ही सैकड़ों महिलाएं भी कार्यक्रम में मौजूद हैं.

सीएम निवास में तीजा पोरा तिहार: कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ हुई. सीएम भूपेश ने पत्नी के साथ मिलकर पूजा अर्चना की. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए. सीएम निवास में छत्तीसगढ़ी गानों पर महिलाएं जमकर थिरकते हुए तीजा तिहार मना रही है.

पकवान बनाते पत्नी की फोटो की थी ट्वीट: मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की तीजा पोरा के लिए पकवान बनाती तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सीएम ने लिखा था कि- तीजा पोरा आवत हे. हर साल असन मुक्ति हा रोटी पीठा बनाए बर भिड़ गे हे. खुर्मी छना गे, ठेठरी बनत हे.जम्मो छत्तीसगढ़वासी मन ला तिहार के गाड़ा गाड़ा बधाई.

क्या है तीजा पोरा तिहार:छत्तीसगढ़ में आज पोला तिहार मनाया जा रहा है. पोला तिहार मनाने के बाद महिलाएं अपने मायके चली जाती है. जहां तीज का व्रत किया जाता है. इसमें महिलाएं निर्जला व्रत करती है और पति की लंबी उम्र की कामना करती है. इस बार तीजा का पर्व 18 सितंबर को तृतीया तिथि चित्रा नक्षत्र में मनाया जाएगा. इसके दूसरे दिन से गणेश पूजा शुरू होगी.

Haritalika Teej 2023: कब है हरितालिका तीज, इस बार चित्रा नक्षत्र का शुभ संयोग, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Teej 2023: छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व की धूम, महिलाओं में शॉपिंग को लेकर दिखा जबरदस्त उत्साह, दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

सुहाग की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करती हैं कठिन व्रत:तीज पर्व पर माता पार्वती और भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. माता पार्वती को सुहाग की सारी निशानियां जैसे कुमकुम, रोली, बंधन, चंदन, बिंदिया, टीका, नए वस्त्र, लाल चूड़ियां, सिंदूर अर्पित किया जाता है. पूरी श्रद्धा से महिलाएं तीजा पर्व मनाकर पति की लंबी उम्र की कामना करती है और शिव पार्वती से वैवाहिक जीवन सुखमय और सौभाग्यशाली बने रहने की कामना करती हैं.

Last Updated : Sep 14, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details