छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 22, 2021, 10:43 PM IST

ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 10 IPS समेत 200 पुलिस अधिकारियों की तैनाती

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. 10 IPS समेत 200 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है.

tight-security-arrangements-at-the-nava-rapur-international-cricket-stadium-over-the-road-safety-world-series
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर

रायपुर: नवा रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज आयोजित होने वाला है. ऐसे में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाडी खेल में शामिल होंगे. इस दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इस दौरान सुरक्षा के लिए 10 आईपीएस आधिकारियों समेत 21 ASP और 20 DSP स्तर के अधिकारियों की तैनात होंगी. इसके अलावा सुरक्षा में कुल करीब 200 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे.

2 मार्च से 21 मार्च तक टूर्नामेंट का आयोजन

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, जोंटी रोड्स, ब्रायन लारा सहित कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.

बायो-बबल जोन घोषित

इस मैच सीरीज के दौरान मेफेयर होटल और लेक रिसॉर्ट को बायो-बबल जोन घोषित कर दिया गया है. दोनों होटलों को 22 फरवरी से 22 मार्च तक बायो-बबल जोन घोषित किया गया है. यहां 1 महीने तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर मनाही रहेगी. इस संबंध में पूर्व में ही रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details