रायपुर: एक ओर जहां बाघों की घटती समस्या से वन विभाग परेशान है, वहीं अब गणना के दौरान छत्तीसगढ़ में बाघों की कम संख्या ने वन विभाग में भूचाल ला दिया है. वन विभाग ये मानने को तैयार ही नहीं है कि बाघों की संख्या में एक साल के अंदर इतनी ज्यादा कमी आ सकती है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोबारा गणना की बात कही है.
अगस्त में देशभर में बाघों की संख्या को लेकर रिपोर्ट जारी की गई थी. इसमें बाघों की अनुमानित संख्या 19 बताई गई थी. बाघों की कम संख्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बाघों की गणना की जाएगी. बताया जा रहा है कि नक्सली मूवमेंट की वजह से इंद्रावती और उदंती टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के इलाकों को छोड़ दिया गया है. गणना करने वाली टीम नक्सली घुसपैठ वाले इलाकों में गई ही नहीं और जितने प्रमाण मिले उसके आधार पर रिपोर्ट बनाकर भेज दिया गया. बाघों की गिनती में ऐसी चूक की वजह से अनुमानित संख्या आधे से कम आई है.