रायपुर: छत्तीसगढ़ में मई के दूसरे सप्ताह से अधिकतम तापमान में इजाफा होने से गर्मी की तपिश भी बढ़ गई है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान धमतरी में 46.8 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 41.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी में सोमवार की शाम मौसम में थोड़ा बदलाव आने के कारण गर्मी की तपिश कम महसूस की गई. आने वाले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने आज भी आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
Chhattisgarh Weather Update: 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी आंधी - Thunderstorm
Weather in Chhattisgarh today मंगलवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. सोमवार को गर्मी ने अब तक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धमतरी का तापमान 47 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया. chhattisgarh news
एक द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना जताई है. मंगलवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.-मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी
- World Turtle Day 2023 : विश्व कछुआ दिवस की उपयोगिता और महत्व
- 25 मई से शुरू होगा नौतपा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष और मौसम वैज्ञानिक
- Raipur News: ट्राइबल ओरल ट्रेडिशन फेस्टिवल से मजबूत होगी जनजातीय परंपरा
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 41 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया.