छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ब्लड टेस्ट के नाम पर ऑनलाइन ठगी, 2 लैब के अकाउंट खाली

रायपुर में साइबर क्राइम को अंजाम देते हुए ठगों ने 2 लैब के अकाउंट खाली कर दिए. इसके लिए उन्होंने ब्लड टेस्ट का बहाना बनाया और लैब को एक लिंक भेजा. जिसके बाद चंद मिनटों में 2 लैब ठगी के शिकार हो गए.

thugs-cheated-2-lab-operators-through-online-link-in-raipur
रायपुर में ब्लड टेस्ट के नाम पर ऑनलाइन ठगी

By

Published : May 18, 2021, 10:07 PM IST

रायपुर: प्रदेश में साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन में साइबर ठग नए-नए तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे ही एक अजीबो-गरीब साइबर ठगी का मामला राजधानी रायपुर में देखने को मिला है. ठगों ने निजी लैब को शिकार बनाया है. साइबर ठग ने चार निजी लैब को लिंक भेजा था जिसमें से दो निजी लैब ने लिंक खोला और वह साइबर ठगी के शिकार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जागते रहो क्योंकि लॉकडाउन के दौरान एक्टिव हैं साइबर ठग

क्या है पूरा मामला ?

ठगी का मामला 3 दिन पुराना है. साइबर ठगों ने दो निजी लैब को अपना शिकार बनाया है. दरअसल निजी लैब संचालकों को एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे 30 जवानों का ब्लड टेस्ट करवाना है. वह इसके लिए एडवांस पेमेंट करेंगे. बातचीत के दौरान ठगों ने लैब संचालक को एक लिंक भेजा और लिंक में 5 रुपए जमा करने को कहा. जिससे यह कंफर्म हो जाए कि खाता लैब का है और दोनों खाते भी लिंक हो जाए. जिससे लैब संचालक झांसे में आ गए.

उत्तराखंड : साइबर ठगों ने कोरोना सैंपल के नाम पर उड़ाए 75 हजार

ठगों ने खाली किया पूरा अकाउंट

लिंक को खोल कर 5 रुपए ऑनलाइन जमा कर दिए गए. जिसके बाद ठग ने पूरा अकाउंट ही खाली कर दिया. जिसके बाद लैब संचालक ठगों को कॉल करते रह गए. ठगों का फोन बंद आने लगा. लैब संचालक को तब ठगी का पता चला. वह तुरंत थाना पहुंचा और ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही है. बता दें ETV भारत लगातार लोगों को ठगी से बचाने के लिए खबरें प्रकाशित करता है. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान ठगों की नजर आपके पैसों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details