रायपुर: जिले में सर्राफा व्यापारी से ठगी करने का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले के लिए स्पेशल टीम गठित की है और आरोपी की तलाश के लिए टीम को अन्य राज्यों में रवाना कर दिया गया है.
रायपुर: सर्राफा व्यापारी को ठग कर 90 लाख के गहने लेकर गायब हुए बदमाश - 90 लाख के गहने लेकर गायब हुए बदमाश
पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है और आरोपी की तलाश के लिए टीम को अन्य राज्यों में रवाना कर दिया गया है.
व्यापारी से 90 लाख के सोने के जेवर उधार में लिए
इस मामले में आरिफ शेख ने बताया कि आरोपियों ने एक दुकान खोली थी और व्यापारी से करीब 90 लाख के सोने के जेवर उधार लिए गए थे. इसके बाद आरोपी दुकान बंद कर फरार हो गए, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दल को रवाना किया गया है.
जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी आरिफ शेख ने दावा किया है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकेगी साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की है कि वे व्यापार करने वाले व्यक्तियों के बारे में पूरी तरह से पड़ताल कर लें, उसके बाद ही उनसे लेनदेन करें.