छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, कई लोगों को बनाया है शिकार - mobile

पुलिस ने नई दिल्ली से एक ठग को गिरफ्तार किया है, जो बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था.

आरोपी

By

Published : Jul 2, 2019, 10:17 PM IST

रायपुर: बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ATM कार्ड की जानकारी लेकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी देशभर में सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है.

ठगी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

आरोपी दिल्ली का ही रहने वाला है, जो बैंक अधिकारी बनकर लोगों से उनके ATM कार्ड की डीटेल लेकर रुपए पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर लेता था और उसके बाद अलग-अलग जगहों से ट्रांसेक्शन करता था. आरोपी ने 10 प्रतिशत कमीशन का लालच देकर कई लोगों से पेटीएम वॉलेट किराए पर ले रखा था.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, 'इससे पहले वो बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर भी लोगों से ठगी कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल, 2 लाख 25 हजार रुपए जब्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details