भद्राद्री कोठागुडम/रायपुर: भद्रादी कोठागुडम जिले के चारला मंडल में एक ट्रैक्टर के पलटने से छत्तीसगढ़ की 3 महिलाओं की मौत हो गई है. हादसे में 2 लोग घायल भी हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बता दें कि घटना चर्च से जरूरी सामान के छत्तीसगढ़ परिवहन के दौरान हुई. ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 3 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
तेलंगाना में ट्रैक्टर पलटने से छत्तीसगढ़ की 3 महिलाओं की मौत - टैक्टर पलटने से 3 महिलाओं की मौत
भद्रादी-कोठागुडम जिले के चारला मंडल में एक ट्रैक्टर के पलटने से छत्तीसगढ़ की 3 महिलाओं की मौत हो गई है, वहीं 2 अन्य घायल हुए हैं.
तेलंगाना में छत्तीसगढ़ की 3 महिलाओं की मौत
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के इलाके तेलंगाना की सीमा से लगे हुए हैं. यहां के ग्रामीणों का तेलंगाना के कुछ जिलों में आना-जाना लगा रहता है.
Last Updated : Jun 4, 2020, 9:48 AM IST