रायपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे ने तीन ट्रेनों को 18 अगस्त से 27 अगस्त तक रद्द कर दिया है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर आधुनिकीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है. रायपुर रेल मंडल की तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
रायपुर से चलने वाली तीन ट्रेनें हुई रद्द आधुनिकीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 15 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा. इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित होगी.
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 18 अगस्त 2019 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस और 19 अगस्त 2019 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 19 अगस्त 2019 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस और उसकी पेयरिंग गाड़ी 20 अगस्त 2019 को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18208 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 25 अगस्त 2019 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18245 बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस और पेयरिंग गाड़ी 27 अगस्त 2019 को बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18246 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
यात्रियों को दे दी गई है सूचना
रेलवे प्रशासन द्वारा सिस्टम में ट्रेन कैंसल होने की सूचना दे दी गई है और जिन यात्रियों ने टिकट करा लिया है उन्हें टेक्स्ट मेसेज के जरिए जानकारी दी जा रही है. रद्द ट्रेनों के लिए पीआरएस काउंटर से फुल रिफंड किया जा रहा है.