रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रकिया जारी है. पंचायत चुनाव में मतदाता सामान्य रूप से चार विभिन्न पदों के लिए चार अलग-अलग रंग के मतपत्रों का प्रयोग करेंगे.
मतदाता अलग-अलग रंग के 4 मतपत्रों का करेंगे उपयोग राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंच पद के लिए सफेद रंग, सरपंच के लिए नीले रंग, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीले रंग का मतपत्र और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र उपयोग में लाया जाएगा.
पढ़ें :त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक
मतदाताओं को पहले पंच और सरपंच के लिए दो मतपत्र दिए जाएंगे और मतांकन कर इन्हें मतपेटी में डालने के बाद उन्हें जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के दो मतपत्र और दिए जाएंगे. मतपत्र में अभ्यर्थी के नाम के साथ-साथ उसे आबंटित प्रतीक चिन्ह भी रहेगा.