छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ, CM और सिंहदेव ने जताई खुशी - raipur news update

कोरोना पॉजिटिव 3 और मरीजों के डिस्चार्ज होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया है.

cm baghel and ts singh deo
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Apr 5, 2020, 11:05 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 11:37 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. तीनों मरीज एम्स में भर्ती थे. तीनों के सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर 3 मरीजों के ठीक होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि 'छत्तीसगढ़ में आज 3 #COVID-19 पॉजिटिव मरीजों का पूर्णतः इलाज होने के बाद उन्हें AIIMS द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है.' वहीं उन्होंने 10 में से 7 के ठीक होकर घर जाने की जानकारी दी है. साथ ही अन्य 3 के जल्द ठीक होने की आशा व्यक्त की है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इसपर खुशी जताते हुए ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने अपने लिखा है,' हमारे प्रदेश से 3 COVID-19 के मरीज ठीक हो चुके है. स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे काम कर रहे है. उन्होंने सभी से सतर्कता बनाए रखने की अपील की है.

Last Updated : Apr 5, 2020, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details