छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari Road Accident: धमतरी में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत - road accident in Dhamtari

road accident in Dhamtari धमतरी में रफ्तार के कहर ने तीन लोगों की जान ले ली. दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई. Dhamtari news

Dhamtari Road Accident
धमतरी में सड़क हादसा

By

Published : May 22, 2023, 2:21 PM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ गई हैं. यातायात विभाग की तरफ से बार बार समझाइश देने के बाद ना तो लोग अपनी गाड़ी की रफ्तार कम कर रहे हैं और ना ही हेलमेट पहनना जरूरी समझ रहे हैं. जिसका खामियाज उन्हें अपनी जान देकर और परिवार को जिंदगीभर रो रोकर चुकाना पड़ रहा हैं. धमतरी जिले में भी सोमवार तड़के सुबह भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.

बताया जा रहा रहा है कि दो बाइक में जबरदस्त भिडंत हुई है. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक गंभीर घायल को एंबुलेंस से नगरी सीएचसी लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.

दो बाइक की आमने सामने टक्कर:दर्दनाक हादसा नगरी थाना इलाके के घोटगांव गौठान के पास हुआ. जहां सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखराज मरकाम बाइक में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे रहे थे. मुकुंदपुर निवासी कौशल सोनवानी बाइक में सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहा थे. उसी दौरान धमतरी, सिहावा मार्ग पर घोटगांव गौठान के पास दोनों बाइक में भीषण भिड़ंत हो गयी. तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में मातम पसर गया है.परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है. वहीं सभी शवों को एंबुलेंस के माध्यम नगरी सिविल अस्पताल लाया गया है.नगरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

  1. Chhattisgarh News: आर्थिक तंगी से परेशान मां ने ली कलेजे के टुकड़े की जान, सो रहे बेटे पर किए कई वार
  2. Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर
  3. कोरबा में भयानक सड़क हादसा, एक ही परिवार के सभी चार सदस्यों की मौत

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे सड़क हादसे:शनिवार को अंबिकापुर जिले में भी सुबह सबुह दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. दोनों ही बाइक सवार अनियंत्रित रफ्तार से बाइक चला रहे थे. जांजगीर चांपा में हाइवा और ट्रक की टक्कर में 3 की जान चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details