छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ सरकार ने जिलों को जोन में बांटा, देखें आपका जिला किस जोन में

By

Published : May 22, 2020, 8:52 PM IST

Updated : May 22, 2020, 9:16 PM IST

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी विकासखंडों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया.

CORONA UPDATE
कोरोना अपडेट

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को जोन में डिवाइड कर दिया है. बिलासपुर, बालोद और कोरबा जिले को रेड जोन में डाला गया है. प्रदेश के बाकी जिले ऑरेंज जोन में हैं. रायपुर को रेड जोन से बाहर कर दिया गया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने जोन लिस्ट जारी की थी, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई थी.

आदेश कॉपी

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी विकासखंडों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 मई की स्थिति के आधार पर जिलों को जोन में बांटा गया है. इसे हर सोमवार को अपडेट किया जाएगा. विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेमेंट जोन की सूची भी जारी की है. प्रदेश में 21 मई की स्थिति में कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 44 है.

रेड जोन वाले जिले-

  • बिलासपुर
  • बालोद
  • कोरबा

ऑरेंज जोन में जिले-

  • रायपुर
  • जांजगीर-चांपा
  • बलौदाबाजा
  • बस्तर
  • बेमेतरा
  • बीजापुर
  • सरगुजा
  • कांकेर
  • रायगढ़
  • मुंगेली
  • दुर्ग
  • कोंडागांव
  • कोरिया
  • जशपुर
  • कबीरधाम
  • कोरिया
  • सूरजपुर
  • महासमुंद
  • राजनांदगांव
  • धमतरी
  • दंतेवाड़ा
  • बलरामपुर
  • गरियाबंद
  • नारायणपुर

छत्तीसगढ़ में फिलहाल 93 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कुल 155 कोरोना के संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

Last Updated : May 22, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details