रायपुर: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी है, साथ ही प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. बेटे अमित जोगी ने ट्वीट किया है कि शनिवार को गौरेला में अजीत जोगी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि राजकीय सम्मान के साथ जोगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ेंः-अजीत जोगी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर, शिक्षक और अफसर से लेकर राजनीति के बुलंद सितारे तक
अजीत जोगी 9 मई से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. उनके निधन के बाद से पूरा परिवार दुखी है. वहीं राजनीतिक जगत में भी शोक का माहौल है. आज दोपहर 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत राजनीति के दिग्गजों ने जोगी के निधन पर शोक जताया है.
पढ़ेंः-20 साल के युवा छत्तीसगढ़ के सिर से उसके पिता का साया उठा: अमित जोगी
बताया जाता है कि 9 मई को सुबह नाश्ता करते हुए अजीत जोगी को अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. पिता की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही बेटे अमित जोगी भी राजधानी पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अजीत जोगी के निधन पर दुख जताते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है.