रायपुरः कोटा स्टेडियम ऑफ स्पोर्ट इन ग्राउंड में आदिवासी विद्या विकास विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तहत संयुक्त रूप से तीन दिवसीय एथिलेटिक खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल होकर बच्चों को पुरस्कृत करेंगी.
रायपुरः कोटा स्टेडियम में हुआ एथिलेटिक खेलों का आयोजन, बच्चों का राज्यस्तरीय टीम में होगा चयन - Raipur
रायपुर के कोटा स्टेडियम में आदिवासी विद्या विकास विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त रूप से तीन दिवसीय एथिलेटिक खेलों का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय टीम के लिए किया जाएगा.
![रायपुरः कोटा स्टेडियम में हुआ एथिलेटिक खेलों का आयोजन, बच्चों का राज्यस्तरीय टीम में होगा चयन Three days Athletic games organized at Kota Stadium in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5265217-thumbnail-3x2-r.gif)
आयोजन में राज्य के विभिन्न जिले के बच्चों ने भाग लिया है. जिसमें सुकमा, दंतेवाड़ा, सरगुजा, बिलासपुर जिला शामिल है. राजधानी में खेले जा रहे एकलव्य आदर्श आदिवासी विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सरगुजा और दंतेवाड़ा क्षेत्र के बच्चों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं बिलासपुर के बच्चों ने भी अंडर 17 खेल प्रतियोगिता में भाग लिया और अधिकत्तर खेल में प्रथम स्थान हासिल किया है.
इस प्रतियोगिता में 7 से 8 प्रकार के खेल खेले गए. जिसमें फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर की दौड़, रेले रेस, तवा फेक, जैसे कई खेल शामिल थे.