छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिव्यांग बच्चों के लिए विश्वविद्यालयों में हो अलग कोर्सः राज्यपाल

आकांक्षा स्कूल के 25 वर्ष पूरे होने पर न्यू सर्किट हाउस में होप कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके भी शामिल हुई थी.

Three-day seminar organized for disables
दिव्यांगजनों के लिए तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित

By

Published : Dec 9, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 8:04 AM IST

रायपुर:दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित आकांक्षा स्कूल के कार्यक्रम में पहुंची राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए विश्वविद्यालय में एक अलग विषय होना चाहिए ताकि उसे पढ़कर दिव्यांग बच्चों को कार्य कुशलता से नौकरी मिल पाए.

दिव्यांगजनों के लिए तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित

दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित आकांक्षा स्कूल के 25 वर्ष पूरे होने पर न्यू सर्किट हाउस में होप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया गया है.

कार्यक्रम में डेवलपमेंटल डिसेबिलिटीज विषय पर देश भर से आए एक्सपर्ट विचार विमर्श करने वाले हैं. सोमवार को आकांक्षा स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया.
वहीं कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उइके भी शामिल हुई थी. अनुसुईया उइके ने कहा कि जीवन में कोई भी चीज असंभव नहीं है अगर व्यक्ति के मन में कुछ करने की आकांक्षा है तो असंभव काम को भी संभव बना सकता है.

वहीं राज्यपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में भी दिव्यांग बच्चों के लिए व्यवस्था होनी चाहिए. दिव्यांगजनों के लिए नौकरी का प्रावधान ठीक तरह से नहीं हो पाता है, सरकार को भी सुनिश्चित करना चाहिए, साथ ही दिव्यांग लोगों के लिए विश्वविद्यालयों में एक अलग विषय होना चाहिए ताकि उसे पढ़कर दिव्यांग बच्चों को कार्य कुशलता से नौकरी मिल पाए.

हमें यह नहीं समझना चाहिए कि दिव्यांग बच्चे सामान्य से अलग हैं बस यह बच्चे स्पेशल हैं.
दिव्यांग बच्चों का जन्म होना और आगे भविष्य का रास्ता तय करना माता-पिता के लिए सम्भव नहीं होता है, ऐसे बच्चों के लिए काम करना पुण्य का काम है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details