छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, महिलाओं से संबंधित दिखाई जाएंगी फिल्में

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा. जिसमें देश और विदेश की उम्दा फिल्में दिखाई जाएंगी. इन फिल्मों में ज्यादातर महिलाओं से जुड़ी फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.

Three day International Film Festival in Chhattisgarh
महिलाओं से संबंधित दिखाई जाएंगी फिल्में

By

Published : Apr 27, 2023, 1:19 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट की ओर से राजधानी रायपुर में तीन दिनों का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम 28 से 30 अप्रैल तक चलेगा. इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के अंदर महिलाओं के योगदान की चर्चा होगी.इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार भी मौजूद रहेंगे.


महिलाओं पर आधारित फिल्मों पर होगी चर्चा : हिंदी के कार्यक्रम में भी न केवल महिलाओं के फिल्मी जगत में छवि और योगदान बल्कि मास्टर क्लास का भी आयोजन होगा. कलाकारों को इस दौरान ट्रेनिंग भी मिलेंगी.साथ ही साथ कुछ अनुभवी कलाकार अपना एक्सपीरियंस भी साझा करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल देश और विदेश में बनीं महिलाओं पर आधारित फिल्मों को नामांकित किया गया है. कार्यक्रम में महिलाओं के मुद्दे से संबंधित शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री शामिल हैं. इन फिल्मों को दिखाकर फिल्म मेकर्स के साथ विषय पर बातचीत की जाएगी.


फिल्म जगत से जुड़े कई विषयों पर फोकस : इस फेस्टिवल में फिल्म निर्माताओं के साथ कला और साहित्य जगत से भी जुड़े देश की कई नामी-गिरामी हस्तियां मौजूद रहेंगी.मास्टर क्लास युवा फिल्म मेकर कैसे बने, सिनेमा टेलीविजन और मनोरंजन उद्योग में कॉपीराइट के सवाल, फिल्म संगीत की बदलती दुनिया, कल आज और कल, कथा पटकथा और संवाद लेखन के अवसर समेत कई नई संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जानिए क्यों सुपर स्टार सामंथा को लेना पड़ा ऑक्सीजन सपोर्ट

स्थानीय कलाकारों के लिए बड़ा मंच :छत्तीसगढ़ी फिल्म सोसाइटी समय-समय पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा को पहचान दिलाने कई कार्यक्रम आयोजित करता है.जिसमें कलाकारों को स्थानीय मंच भी मिलता है.इस मंच पर कलाकार अपने अभिनय को दिखाते हैं. साथ ही साथ दिग्गजों से टिप्स भी लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details