रायपुर: संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया है. लड़कियों ने हर बार की तरह इस बार भी बाजी मारी है. इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरिती, स्मृति मिश्रा इन तीनों ने पूरे देश में टॉप 3 में अपनी जगह बनाई. इन सभी के मार्क्स के रिजल्ट घोषणा के 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे.
अभिषेक, आकाश और दिव्या ने मारी बाजी: परीक्षा में 933 कैंडीडेट्स का चयन हुआ है. 335 सामान्य, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 कैंडिडेट एसटी वर्ग के सफल हुए हैं. 178 कैंडिडेट की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है. छत्तीसगढ़ से भी 3 अभ्यर्थियों ने अपना परचम लहराया. इनमें बिलासपुर से अभिषेक चतुर्वेदी, कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल और दिव्य पंत शामिल हैं.
आकाश 2020 में आईपीएस के लिए हुए थे सलेक्ट : आकाश चतुर्वेदी 2020 में भी यूपीएससी की परीक्षा में चयनित हुए थे. उस वक्त वे आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुए और उन्होंने छत्तीसगढ़ कैडर का चुनाव किया था.
दिव्या हैं केमिकल इंजीनियरिंग की छात्रा:दिव्या पंत एनआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है. आकाश को इस बार 267 और दिव्या को 272 रैंक मिली है. वहीं अभिषेक को 179 रैंक मिली है. दिव्या और आकाश का चयन इंडियन पुलिस सर्विस के लिए हुआ है.
यह भी पढ़ें-
- CGPSC रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर गरमाई सियासत, पूर्व सीएम और सीएम में ठनी
- नियुक्ति के इंतजार में मजदूर बन गए चयनित अभ्यर्थी, कोई वेल्डिंग कर रहा, कोई दूसरे के खेत में दिहाड़ी
- CG Recruitment 2023: सीजीपीएससी ने सहायक संचालक कृषि के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती
ये हैं टॉप 10 के सफल उम्मीदवार:यूपीएससी के टॉप 10 में क्रम से इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरित, स्मृति मिश्रा, मयूर हजारीका, गहन नव्या जेम्स, वसीम अहमद, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव हैं. यूपीएससी की परीक्षा 3 चरणों में पूरी की गई. इसका अंतिम चरण 18 मई को समाप्त हुआ था. इस बार परीक्षा में 2529 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 2022 के अंतर्गत आईएएस और आईपीएस के साथ 1011 पदों पर भर्ती निकाली गई है.