रायपुर : छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले फार्मेसी काउंसिल ने फर्जी डिग्रियों का मामला सामने लाया था. जिसके बाद पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरु की.पुलिस ने अब तक 14 फर्जी फॉर्मसिस्ट को अरेस्ट किया है. इन सभी लोगों ने फर्जी तरीके से फॉर्मेसी की डिग्री ली थी.इस मामले में पुलिस ने तीन और फर्जी फॉर्मेसिस्ट को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद गिरफ्तारी का आंकड़ा 17 पहुंच गया है.
फॉर्मेसी काउंसिल ने दर्ज करवाई थी शिकायत : तेलीबांधा थाना में छत्तीसगढ़ स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल ने फर्जीवाड़े का एफआईआर दर्ज कराई थी. छत्तीसगढ़ स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल रायपुर से मेडिकल स्टोर संचालित करने के लिए ड्रग लाइसेंस का आवेदन लगाया गया था.लेकिन जो डिग्रियां आवेदन में लगाई गईं थी वो फर्जी थी.जिसकी शिकायत होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु की.इस मामले में पुलिस ने 60 लोगों की जानकारी हासिल की है. जिसमें से 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.