छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: ज्वैलरी दुकान में चोरी का मास्टरमाइंड यूपी के झांसी से गिरफ्तार - मास्टरमाइंड सहित झांसी से तीन गिरफ्तार

सभी तीन आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी से गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 24 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए डुप्लीकेट चाबी का उपयोग किया था.

चोरी का मास्टरमाइंड सहित झांसी से तीन गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2019, 4:58 PM IST

रायपुर: राजधानी में मौजूद ज्वैलरी दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के झांसी से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए 3 बदमाश ज्वैलरी दुकान में काम करने वाला कर्मचारी भी शामिल है. जिसे चोरी का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी के निवासी हैं. आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 24 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. आरोपियों में वीरेंद्र अहिरवार,ज्वैलरी दुकान में काम करने वाला कर्मचारी गणेश शंकर और प्रदीप अहिरवार शामिल हैं.

पढे़ं : बिलासपुर में उतरे 'यमराज', देखती रह गई जनता

डुप्लीकेट चाबी से चोरी
जानकारी के अनुसार, सदर बाजार शांति विजय मार्केट स्थित ज्वेलरी दुकान में 31 जुलाई की रात आरोपियों में घटना को अंजाम दिया था . दुकान में काम करने वाला आरोपी गणेश शंकर वर्मा घटना का मास्टर माइंड है. वह ज्वेलरी दुकान मे कई साल से काम कर रहा था, इस दौरान उसने दुकान के ताले और तिजोरी की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details