छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे के सौदागर गिरफ्तार: कार में राजधानी से होते हुए दुर्ग ले जा रहे थे गांजा - Hemp Price in Chhattisgarh

राजधानी की आमानाका थाना पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा राज्य के रहने वाले हैं.

Amanaka Police Station
रायपुर गांजा तस्करी मामला

By

Published : Dec 17, 2020, 7:02 PM IST

रायपुर:नशे के खिलाफ जारी अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत रायपुर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में एक बार फिर शहर के आमानाका थाना पुलिस ने बुधवार की रात नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 किलो गांजा बरामद किया है. कार के माध्यम से गांजा सरायपाली से लेकर दुर्ग ले जाया जा रहा था.

मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्कर गिरफ्तार

आमानाका थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में गांजा की तस्करी की जा रही है. आमानाका थाना पुलिस ने दबिश देकर गांजा तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गांजा तस्करी की घटना को फिराक देने की कोशिश करने वाले तीनों आरोपी रिंग रोड में स्थित मुर्गन ट्रांसपोर्ट के पास से गिरफ्तार किए गए.

पढ़ें: कवर्धा: पतंजलि दुकान में छापा, लाखों रुपये के नशीले सामान बरामद

सरोना ओवर ब्रिज के पास पकड़े गए आरोपी

आमानाका थाना पुलिस ने बताया कि तीन व्यक्ति गांजा लेकर सरायपाली से दुर्ग की ओर जा रहे हैं. सूचना पर आमानाका थाना पुलिस ने सरोना ओवरब्रिज के दोनों ओर घेराबंदी करके रिंग रोड मुख्य मार्ग पर मुर्गन ट्रांसपोर्ट के पास नाकेबंदी की और वाहनों की चेकिंग शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने 21 किलो गांजा बरामद किया. फिलहाल पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि गांजा डिलीवरी लेने वाले कौन थे और कहां रहते हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए आरोपी

  • सूर्यकांत नाग छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के रहने वाला है.
  • धीरेंद्र मिश्रा कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के रहने वाला है.
  • उमेश मनहीरा ओडिसा के बलांगीर जिले का रहने वाला है.

आमानाका थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. फिलहाल तीनों आरोपियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details