छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अफीम और डोडा चूरा की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार - Raipur

रायपुर पुलिस ने अफीम और डोडा चूरा की तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 16 लाख रुपये की अफीम और डोडा चूरा बरामद की गई है.

New Rajendra Nagar Police Station
न्यू राजेंद्र नगर थाना

By

Published : Oct 27, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 7:23 PM IST

रायपुर:नशे के सौदागरों के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार देर रात मेडिसीन हॉस्पिटल के पास तीन आरोपियों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लाखों रुपये की अफीम और डोडा चूरा के साथ दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल और राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से 12 किलोग्राम अफीम और 44 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया है, जिसका बाजार में मूल्य लगभग 16 लाख रुपये है. इसके अलावा घटना में इस्तेमाल किए गए एक वाहन और मोबाइल को भी जब्त किया गया है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:नशे का काला कारोबार: ड्रग्स सप्लाई के आरोप में पकड़ी गई युवती का एक और साथी गिरफ्तार

शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने अफीम पश्चिम बंगाल से लाकर बेचे जाने की बात कही है. गिरफ्तार किए गए महिला आरोपी सेजबहार और काशीराम नगर की रहने वाली हैं और तीसरा आरोपी सुंदर सिंह संधू श्याम नगर का रहने वाला है. पुलिस ने जाल बिछाकर पहले दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया. इसके बाद महिलाओं की निशानदेही पर सुंदर सिंह संधू को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके में ही नशीले पदार्थ के साथ इन तीनों की गिरफ्तार किया.

अफीम और डोडा चूरा की तस्करी

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस को बताया कि, नशीले पदार्थों को लेकर वहां ग्राहक के पास डिलीवरी करने जा रही थी. फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने दोनों महिलाओं के साथ तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 ख के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बीते कुछ महीने में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अब तक 49 नारकोटिक्स एक्ट केस के तहत अपराध दर्ज किए हैं.

Last Updated : Oct 27, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details