रायपुर:राजधानी रायपुर में दूसरे की जमीन का फर्जी मालिक (fictitious owner of land) बनकर लाखों की ठगी का मामला आया है. ठगों ने किसान की जमीन बताकर फर्जी इकरारनामा तैयार कर 20 लाख में सौदा कर दिया. जमीन का सौदा करने के बाद नकद और चेक के माध्यम से लिए 20 लाख रुपए ले लिया गया. फर्जी कागजात (fake land in raipur) तैयार कर टिंबर कारोबारी राजेश गिदवानी को जमीन भी को बेच दी गई. खमतराई पुलिस (Khamtrai Police) ने आरोपी विजय सिसोदिया, राजीव दत्ता, झाडूराम यादव और पुन्नू केवट को गिरफ्तार किया है.
खमतराई पुलिस ने दी जानकारी
खमतराई पुलिस (Khamtrai Police) ने बताया कि पाटीदार भवन के पीछे करीबन 22 हजार वर्गफुट खाली जमीन है. आरोपी विजय सिसोदिया पिछले 5-6 साल से कारोबारी राजेश गिदवानी से संपर्क कर रहा था. कारोबारी ने जब जमीन के मालिक के बारे में पूछा तो आरोपी विजय सिसोदिया ने जमीन को किसानों के नाम से होना बताकर सौदा कराने की बात कही. इसी बीच विजय सिसोदिया अपने साथी राजीव दत्ता के साथ आकर जमीन का कागजात दिखाया.
आरोपियों ने कारोबारी को लगाया चूना
आरोपी ने झाडू राम, पुनऊ और कोंदा के नाम से जमीन होना बताया था. कारोबारी को अपने झांसे में लेकर जमीन का एग्रीमेंट करा लिया. उसके बाद जमीन का सौदा 700 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से इकरारनामा तैयार कराया गया, जिसके बाद कारोबारी ने बतौर एडवांस आरोपियों को 5 लाख रूपए नकद दिया और चेक के माध्यम से 15 लाख रुपए दिए. आरोपी कारोबारी के सामने फर्जी किसानों को लेकर आए थे. इस तरह से ठगों ने जमीन का सौदा करने के नाम पर 25 लाख रुपए ले चुके थे.