रायपुर:नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एयरपोर्ट चौक पर 31 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. माना पुलिस के मुताबिक, गांजा ओडिशा से महासमुंद होते हुए रायपुर लाया जा रहा था.
माना पुलिस की कार्रवाई
माना पुलिस के मुताबिक, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में गांजे को ओडिशा से महासमुंद होते हुए रायपुर लाया जा रहा है. सूचना पर माना पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर आरोपियों के कब्जे से 31 किलो 380 ग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही कार में सवार तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में वेदव्यास मेहर, राज सागर और भोज राम देवांगन शामिल हैं.
पढ़ें:बालोद: ओनाकोना के जंगलों से 5 लाख का गांजा जब्त
बरामद गांजे की कीमत 8 लाख से ऊपर
माना पुलिस नेआरोपियों के पास से गांजा तस्करी के लिए उपयोग किए गए चारपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है. जब्त गांजे की कीमत 8 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई लोगों के नाम और भी सामने आ सकते हैं.