रायपुर: अज्ञात आरोपी ने कारोबारी को फोन करके उनकी बेटी का अपहरण करने की धमकी देकर 10 लाख रुपयों की मांग की है. पीड़ित कारोबारी ने राजधानी के कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि शैलेंद्र नगर निवासी कारोबारी रूपचंद जैन को किसी अज्ञात शख्स ने फोन करके रुपयों की मांग की है और कारोबारी को जान से मारने की भी धमकी दी गई है. अज्ञात आरोपी ने कारोबारी से 10 लाख रुपयों की मांग की है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित रूप चंद जैन कृषि उपकरणों का कारोबार करता है. कारोबारी के व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात नंबर से एक वॉइस मैसेज आया. उसके कुछ ही देर बाद व्हाट्सएप पर कॉल करके अज्ञात आरोपी ने कारोबारी को जान से मारने और उसकी बेटी का अपहरण करने की धमकी दी. इसके बदले में आरोपी ने कारोबारी से 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की.
कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 35796170978 मोबाइल नंबर से कारोबारी को धमकी दी है.